एएसआइ को धक्का देकर फरार हो गया पॉक्सो के केस का आरोपी !

नई दिल्ली : मंगोलपुरी थाने में दर्ज पॉक्सो के केस का आरोपी पुलिकर्मी को धक्का देकर फरार हो गया। आरोपी के फरार होने के बाद पहले तो पुलिस ने उसे ढूंढने की काफी कोशिश की, लेकिन जब बात नहीं बनी तब मामले की शिकायत मायापुरी थाना में की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की तफ्तीश शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिसकर्मी आरोपी की तलाश कर रहे हैं। मायापुरी थाना पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में एएसआइ दिलबाग ने कहा है कि साउथ रोहिणी थाना में पॉक्सो से जुड़े मामले में आरोपी सलमान को थाने के लॉकअप से कोर्ट में पेशी के लिए तिहाड़ परिसर स्थित कोर्ट में लाया गया।
पेशी के बाद इसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया। इसके बाद सलमान को कोर्ट परिसर से बाहर निकालकर मुख्य सड़क पर लाया गया, ताकि यहां से इसे जेल संख्या तीन पहुंचाया जा सके। मुख्य सड़क पर आने के बाद जब इसे गाड़ी पर बैठाने की तैयारी चल रही थी। तभी इसने एएसआइ के बायें पैर के घुटने पर जबरदस्त धक्का दिया। धक्का लगने से एएसआइ लड़खड़ा गए। जैसे ही वे झुके आरोपी ने हाथ को झटका और फरार हो गया। वह भाग के सड़क के दूसरे हिस्से की ओर चला गया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसका काफी पीछा किया, लेकिन बात नहीं बनी। आरोपी के फरार होने के बाद मामले से पुलिस के वरीय अधिकारियों को अवगत कराया गया। फिलहाल आरोपी की तलाश में पुलिस की कई टीमें जुटी हैं। मायापुरी थाना के अलावा रोहिणी जिला के पुलिसकर्मी भी आरोपी की तलाश में जुटे हैं। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालकर उस रास्ते पर तलाश में जुटी है जिधर आरोपी गया था। मामले की तहकीकात जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *