किसान आंदोलन : दिल्ली-जयपुर हाईवे के जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर पर डटा काफिला !

रेवाड़ी : कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का धरना-प्रदर्शन पिछले 18 दिनों से लगातार जारी है और अब किसानों ने सिंघु और टिकरी बॉर्डर के बाद दिल्ली-जयपुर हाईवे को ब्लॉक करने का फैसला लिया है| राजस्थान और दक्षिणी हरियाणा के किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं और अब किसान संगठनों ने हरियाणा-राजस्थान सीमा को जयसिंहपुर खेड़ा पर पूरी तरह से सील कर दिया है| फिलवक्त यहां सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद हैं जो अपने ट्रैक्टर ट्रालियों को साथ लेकर आए हैं और यहाँ जाम की स्थिति बन गई है|
किसानों का नेतृत्व संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य योगेंद्र यादव और समाजसेवी मेधा पाटकर कर रही हैं| योगेंद्र यादव ने बताया कि किसान दिल्ली जाना चाहते हैं, लेकिन पुलिस द्वारा उन्हें जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर पर रोक दिया गया है तो किसान अब यहीं धरना देंगे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *