किसानों के आंदोलन की आड़ में गंदी राजनीति कर रहा विपक्ष : ज्योति डेम्बला
गुरुग्राम : भाजपा की जिला उपाध्यक्षा ज्योति डेम्बला ने कहा कि विपक्ष किसानों के आंदोलन की आड़ में गंदी राजनीति कर रहा है। देश के किसान हमारे अन्नदाता है और देश की यशश्वी मोदी सरकार ने छोटे से छोटे किसान की आर्थिक परिस्तिथियों और आने वाले समय में उन्नत तकनीकी के लिए कृषि के क्षेत्र में नए कानून बनाये। अन्नदाता स्वाबलंबी बने और समृद्ध हो निरंतर इसी दिशा में कार्य हो रहा है। ज्योति ने आरडी सिटी, सेक्टर 52 में आयोजित अपने स्वागत समारोह में ये बात कही।
उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष किसानों के इस आंदोलन को हाइजैक करके राजनीति कर अपना भविष्य तलाश रहा है। सरकार MSP को लेकर अपनी प्रतिबद्धता बार-बार दर्शा कर किसानों को समझाने की कोशिश कर रही है और हम ये मानते है कि किसान संगठन जल्द ही इन कानूनों पर अपनी स्वीकारता दे देंगें। भाजपा नेतृत्व ने हमेशा देश और जनता की भलाई और भविष्य की चुनौतियों को अपना लक्ष्य बनाया है। उपाध्यक्षा ज्योति डेम्बला ने कहा कि देश और हरियाणा प्रदेश के सभी किसान भाइयों से अपील करती हूँ कि आप सभी कृषि के क्षेत्र में आने वाले नये अवसरों और लागत को कम करने वाली तकनीकों के लिए नए कृषि कानूनों को अपना समर्थन दे। अन्नदाता के हितों के लिए हमेशा आवाज उठाती रहूंगी’।
इस अवसर पर संदीप गुप्ता, प्रेम सागर, ऋषि, सज्जन, पवन यादव, अनिता, प्रतिभा, गीता, प्रीति, नवीन, अश्विनी और विभोर आदि ने उन्हें शुभकामनाएं दी।