हरियाणा में स्कूल आने के लिए छात्रों को दिखानी होगी मेडिकल रिपोर्ट !

चंडीगढ़: हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि 14 दिसंबर से स्कूल खुल जाएंगे। छात्रों को मेडिकल सर्टिफिकेट लाना होगा कि उन्हें कोई बीमारी नहीं है। हालांकि यह सामान्य जांच का सर्टिफिकेट होगा और इसमें कोरोना जांच आवश्यक नहीं है।
उन्होंने कहा कि मेडिकल सर्टिफिकेट 72 घंटे से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए। हरियाणा में विद्यार्थियों को दोबारा स्कूल आने के लिए कोरोना जांच नहीं करानी होगी, लेकिन साथ में सामान्य स्वास्थ्य जांच रिपोर्ट लानी पड़ेगी। वे प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों, सामुदायिक चिकित्सा केंद्रों व अन्य सरकारी चिकित्सा केंद्रों में सामान्य स्वास्थ्य जांच करा सकते हैं। रिपोर्ट में डॉक्टर उल्लेख करेंगे कि विद्यार्थी में कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं हैं व उसका स्वास्थ्य सामान्य है। चिकित्सक के दिए पत्र को प्रस्तुत करने पर ही विद्यार्थी को स्कूल में आने दिया जाएगा।
प्रदेश में कोविड-19 महामारी के कारण लंबे समय से स्कूल बंद हैं। बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर सरकार ने 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए 14 दिसंबर से स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है। स्कूल प्रतिदिन तीन घंटे के लिए सुबह 10 से एक बजे तक खुलेंगे। नौवीं और 11वीं के विद्यार्थियों के लिए स्कूल 21 दिसंबर से शुरू होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *