मुठभेड़ के बाद दबोचे दो झपटमार, गर्ल फ्रेंड्स के लिए करते थे खर्च !

नई दिल्ली : द्वारका जिला पुलिस लूट व झपटमारी के कई वारदात अंजाम दे चुके दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में से एक घोषित अपराधी है जिस पर दिल्ली व आसपास के अन्य थानों एक दो नहीं बल्कि 69 मामले दर्ज हैं। इसे उत्तर प्रदेश पुलिस मकोका व गैंगस्टर एक्ट के तहत पहले भी गिरफ्तार कर चुकी है। दूसरे आरोपित आशीष उर्फ गोलू पर भी दिल्ली के अलग अलग थानों में 16 मामले दर्ज हैं। एक आरोपित के पास से पुलिस ने पिस्टल भी बरामद किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से वह मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता पाई है जिसपर सवार होकर ये झपटमारी की वारदात अंजाम देते थे।
द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त संतोष कुमार मीणा ने बताया कि आरोपितों को दबोचने के दौरान एक मुठभेड़ भी हुई जिसके बाद ये काबू में आए। मुठभेड़ के दौरान जेल बेल रिलीज व साइबर सेल में तैनात हेड कांस्टेबल राकेश जब दोनों बदमाशों को काबू करने का प्रयास कर रहे थे, तभी एक बदमाश ने इनके उपर पिस्टल तान दी और गोली चलाने की धमकी दी। लेकिन, राकेश ने हिम्मत दिखाते हुए दोनों को काबू कर लिया और अर्जुन से पिस्टल बरामद कर ली। पूछताछ में आरोपितों से पता चला कि हाल फिलहाल इन्होंने झपटमारी के दस वारदात अंजाम दिए हैं। झपटमारी व लूटपाट से हासिल पैसे को ये खुलकर खर्च करते थे। ये बदमाश अपनी महिला मित्राें को मुंबई से फ्लाईट का टिकट भेजकर बुलाते थे। उनके साथ खूब खरीददारी करते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *