किसान आंदोलन : किसानों के समर्थन में हरियाणा के 15 सरपंचों ने दिए इस्तीफे !
कैथल : हरियाणा के कैथल जिले के हलके कलायत में किसान आंदोलन ने तूल पकड़ लिया है| राज्यमंत्री कमलेश ढांडा के इस विधानसभा क्षेत्र में किसानों को खुला समर्थन देते हुए खंड के कुल 29 सरपंचों में से 14 ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है जिनमे सरपंच संगठन के प्रधान कर्मवीर कोलेखा भी शामिल हैं| जनप्रतिनिधि आज उप मंडल कार्यालय पहुंचे और एसडीएम कार्यालय अधीक्षक सावित्री देवी के माध्यम से त्यागपत्र सौंपा|
मटौर गांव के सरपंच पिरथी सिंह पहले ही पद से त्यागपत्र दे चुके हैं| इस तरह पद छोड़ने वालों की संख्या 15 तक पहुंच गई है| सोमवार को सभी सरपंचों ने सामूहिक रूप से त्यागपत्र देने बारे बैठक बुलाई थी जिसमे 10 दिसंबर को इस संदर्भ में निर्णय लेने की राय बनी थी, लेकिन तय तिथि पर 28 की बजाए 14 सरपंचों ने ही पद त्यागने की घोषणा की|