प्रेम कहानी का दुखद अंत : पति ने कर दी पत्‍नी की हत्‍या, दूध के लिए बिलखा मासूम !

पानीपत : प्रेम विवाह करने वाले पति ने पत्‍नी की गला घोंटकर हत्‍या कर दी। मामला पानीपत के सेक्टर-29 पार्ट-टू स्थिति कृष्णा गार्डन के पीछे का है। पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित पुलिस को पहले बरगलाता रहा कि पत्नी के गले पर लकड़ी गिर गई है। इसी वजह से मौत हो गई। दोनों के तीन बच्‍चे हैं। एक बेटे का जन्‍म चालीस दिन पहले हुआ है। मां की मौत हो गई। बेटा दूध के लिए रोता रहा। तीनों बच्‍चों को पड़ोसी के घर रखा गया है।
पश्चिम बंगाल के फिरदौस ने हुसाना नाम की महिला के प्रेम विवाह किया था। उनका 40 दिन का बेटा, दो वर्षीय और चार वर्षीय बेटियां हैं। वे एक साल से कृष्णा गार्डन के पीछे किराये पर रह रहे हैं। फिरदौस फैक्ट्री में काम करता था। गत रात्रि पति-पत्नी में झगड़ा हुआ। फिरदौस ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। पड़ोसी फिरदौस के घर पहुंचा तो हुसना मृत पड़ी थी। उसने 100 नंबर पर काल की। सेक्टर-29 थाना पुलिस ने फिरदौस को काबू किया।
फिरदौस के चेहरे और हुसना की गर्दन और चेहरे पर नाखून के निशान थे। हत्या से पहले दोनों में मारपीट हुई है। एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि पति-पत्नी में हर रोज झगड़ा होता था। गत रात्रि पर झगड़ा हुआ था। उन्हें नहीं पता था कि फिरदौस पत्नी की हत्या कर देगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवा दिया है। सेक्टर-29 थाने के कार्यकारी प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि फिरदौस से हत्या की वजह का पता लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *