शर्मनाक : बोरी में लिपटा मिला नवजात !
फरीदाबाद: यहाँ के एनआईटी तीन स्थित एसजीएम नगर में बृहस्पतिवार को कूड़े के ढेर में एक नवजात बोरी में लिपटा पड़ा था जिस पर पशु मुंह मार रहे थे। मौके से गुजर रही एक महिला ने उसकी जान बचाई। बच्चे को पुलिस की सहायता से नागरिक अस्पताल बीके में भर्ती किया गया है। जहां अब वह स्वस्थ है। एसजीएम नगर की महिला ने बताया कि वह खाली प्लॉट में कूड़ा फेंकने गई थी। उसने बच्चे के रोने की आवाज सुनी। उसने देखा तो कुछ लावारिस पशु उसके आसपास घूम रहे थे और कुछ मुंह मार रहे थे। उसने तुरंत बच्चे को गोद में लिया और एनआईटी पांच स्थित डॉ. अविंदर लोहान के क्लीनिक पर पहुंची व इलाज शुरू करवा दिया। इस बीच उसने नवजात मिलने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस नवजात को लेकर नागरिक अस्पताल बीके में पहुंची और भर्ती कराया। इलाज के बाद अब बच्चे को स्वस्थ बताया जा रहा है।