रेवाड़ी में पिता-पुत्रों ने अस्पताल संचालक को लगाया करोड़ों का चूना !
रेवाड़ी: यहाँ के एक प्राइवेट अस्पताल संचालक ने यहां के पिता-पुत्रों पर करोड़ों की धोखाधड़ी का केस शहर थाना में दर्ज कराया है। अस्पताल संचालक एसएन मनिकंदन ने दर्ज कराई शिकायत में कहा है कि उसने शहर के अनिल कुमार व उनके दो पुत्रों मोहित व जितेश से नगर के कानोड गेट स्थित एक बिल्डिंग को प्रतिमाह 3.50 लाख रुपये किराए पर लिया था। मालिकों ने उसे बताया था कि यह बिल्डिंग नगर परिषद से कॉमर्शियल तौर पर मंजूरशुदा है व अग्रिशमन विभाग से एनओसी भी ली हुई है। उसने बिल्डिंग के लिए मालिकों को सिक्योरिटी के तौर पर 42 लाख रुपये दिए। तत्पश्चात उसने इस बिल्डिंग पर 5 करोड़ रुपये इसकी फिनिशिंग, डाक्टरी उपकरणों व अन्य सुविधाओं पर खर्च कर दिए। 42 लाख के अलावा वह अब तक 50 लाख रुपये किराया भी दे चुका है। लेकिन अब उनके अस्पताल में आए अग्रिशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बिल्डिंग के लिए कोई एनओसी नहीं ली गई है और न ही कॉर्मिशियल नक्शा पास कराया गया है। इस तरह से मालिकों ने उसके साथ धोखाधड़ी की। शहर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।