मानव अधिकार पर प्रतियोगिता में जसप्रीत कौर रही विजेता
गुरुग्राम : मानव अधिकार दिवस के अवसर पर केआईआईटी कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन ने निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया है। प्रतियोगिता में छात्रों को स्वस्थ वयस्कों के मनोविज्ञान पर बाल श्रम का प्रभाव, भारत में अल्पसंख्यकों के अधिकार, भारत में मानव अधिकारों का भविष्य, भारत में विवाहित महिलाओं का मानसिक और शारीरिक शोषण के कारण, भारतीय बच्चों में बलपूर्वक अनुशासन के लिए नैतिक आधार, नेतृत्व की भूमिकाओं में महिलाओं के समान प्रतिनिधित्व में अवरोध जैसे विषय दिए गए। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को विभिन्न अधिकारों के बारे में जागरूक करना था।
प्रतियोगिता में जसप्रीत कौर, पिंकी नगर और जूली कुमारी ने पहला दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। लवीना और रीना चौहान को विशेष प्रशंसा, चंचल तंवर को सर्वाधिक प्रासंगिक अवधारणा और रिया शर्मा को बेस्ट हैंडराइटिंग से सम्मानित किया गया। सभी विजेता छात्रों को सर्टिफिकेट दिया गया।
नीलिमा कामराह केआईआईटी मेंटर ने कहा “हमें आज अनेक अधिकार मिले हुए हैं लेकिन हमारे कुछ कर्तव्य भी हैं जिनका पालन हमें ईमानदारी से करना चाहिए। जब तक प्रत्येक व्यक्ति अपने अधिकारों को नही जानेगा, तब तक अधिकारों का सही प्रयोग असंभव है।”