क्राईम ब्रांच ने दबोचा शातिर वाहन चोर
-आरोपी से 2 चोरी की गई मोटर साईकिल बरामद
फरीदाबाद: आरोपी विवेक निवासी शिव कालोनी मेवला महाराजपुर हाल किराएदार गांव अनखीर एन आई टी फरीदाबाद को थाना सैक्टर 31 के चोरी के मुकदमा में आनखीर शिव मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर एक चोरी मुकदमा थाना एन आई टी में दर्ज भी दर्ज है।
पूछताछ में आरोपी विवेक ने बताया कि आरोपी गलत संगत मे कम समय में ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में चोरी करने लगा था। अब आरोपी सिक्योर्टी गार्ड की नौकरी करता है। आरोपी नशे का आदि है। आरोपी विवेक ने एक मोटरसाईकिल थाना सैक्टर 31 के एरिया से वा एक मोटर साईकिल थाना एन आई टी के एरिया से चोरी की गई दोनों मोटरसाईकिल बरामद कर ली गई है।