महिला को अश्लील मैसेज भेजता था 12वीं का छात्र, गिरफ्तार !
नई दिल्ली : दक्षिणी जिला दिल्ली पुलिस और साइबर सेल की टीम ने ग्रेटर कैलाश इलाके की एक महिला को सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज भेजकर परेशान करने वाले 12वीं के नाबालिग छात्र को दबोचा है। आरोपी फर्जी अकाउंट बना रखा है।
दक्षिणी जिले के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि ग्रेटर कैलाश की रहने वाली महिला ने आरोपी नाबालिग के खिलाफ शिकायत दी थी। उसने बताया कि किसी ने उसकी तस्वीरों का उपयोग कर इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बनाया है और वह उसके बारे में अश्लील टिप्पणियां और पोस्ट भेज रहा है। इतना ही नहीं, मना करने पर वह धमकी भी दे रहा है। एसएचओ ग्रेटर कैलाश और साइबर सेल की टीम ने इंस्टाग्राम से जानकारी मांगी। पता चला कि इंस्टाग्राम अकाउंट चित्तौड़गढ़, राजस्थान से संचालित किया जा रहा है। इसके बाद ग्रेटर कैलाश थाना और साइबर सेल के इंस्पेक्टर अजीत कुमार की टीम ने चित्तौड़गढ़ से सर्विलांस की मदद से नाबालिग को पकड़ लिया। उससे वारदात में इस्तेमाल मोबाइल फोन और सिम भी बरामद किया गया। आरोपी ने वह नकली अकाउंट से चैट कर महिलाओं से मिलने की कोशिश करता है। विरोध करने पर वह उस महिला का फर्जी अकाउंट बनाकर उससे अश्लील संदेश और टिप्पणियां भेजता है।