करोड़ों रुपये के ड्रग्स बरामद : नाइजीरियन भारतीय ‘श्रीमती’ के साथ गिरफ्तार !
नई दिल्ली : रेलवे पुलिस ने ड्रग्स रैकेट का खुलासा करते हुए राजधानी दिल्ली से एक नाइजीरियाई युवक के साथ भारतीय युवती को भी गिरफ्तार किया है। इनके पास से 10 किलोग्राम ड्रग्स बरामद किया गया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है। नाइजीरिया युवक का नाम चीमा विटालिस (40) है तो भारतीय युवती का नाम श्रीमती (25)। दिल्ली पुलिस और रेलवे पुलिस यूनिट की इस संयुक्त कार्रवाई में बड़ी मात्रा में ड्रग्स भी बरामद किया गया है। इन दोनों के पास 10.5 किलोग्राम एंफीटामाइन बरामद किया गया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 10 करोड़ रुपये है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इतनी बड़ी मात्रा में बेंगलुरु से लाया ड्रग्स रेव पार्टी में इस्तेमाल किया जाना था। यह दोनों से पूछताछ में सामने आई है। चीमा विटालिस और श्रीमती से पूछताछ जारी है, पुलिस कुछ और खुलासे भी कर सकती है।