नई गाडी का झांसा देकर ब्यूटी पार्लर संचालिका से ठग लिए तीन लाख रुपये !
कुरुक्षेत्र: एक ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ नई गाड़ी देने के नाम पर करीब तीन लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली गई।थाना सदर पुलिस थानेसर ने एक गाड़ी एजेंसी के प्रबंधक और फाइनेंस हैड सहित चार पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।
सेक्टर-30 अर्बन एस्टेट निवासी गीता रानी ने थाना सदर थानेसर में शिकायत दी है। उसने बताया कि उसका रणबीर के साथ पार्टनरशिप में शैलून है। वह अपने पार्टनर रणबीर के साथ 18 जुलाई को जीटी रोड स्थित एक एजेंसी पर गाड़ी लेने के लिए गई थी। वहां उनकी मुलाकात सेल्समैन राहुल से हुई। उसने प्रबंधक मनीष से बात कराई। उन्होंने इससे आगे फाइनेंस हैड राजकुमार अरोड़ा से बात कराई। उन्होंने उनको कई गाड़ियां दिखाई। गाड़ी की फाइनेंस स्कीम के बारे में बताया और कुछ दस्तावेज भी बताए। उसकी राजकुमार से गाड़ी को लेकर मोबाइल पर बातचीत होती रही लेकिन बाद में कुछ भी हाथ नहीं लगा पाया।