डम्पर ने बाइक सवार को कुचला, मौत
नूह : सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। हादसा मंगलवार की देर रात फिरोजपुर झिरका स्थित लघु सचिवालय के सामने घटित हुआ। यहां बाइक पर सवार दो युवकों को अनियंत्रित डंपर ने कुचल दिया। इसमें एक 25 वर्षीय युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। पुलिस ने मृत युवक की पहचान वाजिद अली पुत्र असफाक निवासी वार्ड 14 के रूप में बताई है जबकि दुर्घटना में घायल हुए अन्य दो युवकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
बता दें कि नूंह और फिरोजपुर झिरका के बीच बनी सड़क पर आए दिन हो रहे हादसों को लेकर क्षेत्र के लोग भयभीत हैं। आए दिन होते हादसों को लेकर क्षेत्र के लोग पिछले कई सालों से उपरोक्त सड़क को फोरलेन करवाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। इससे क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है।