ब्रिटिश हुकूमत को खत्म करने में राव तुलाराम की रही अहम भूमिका: नवीन गोयल

-हरियाणा की सदा शान रहेंगे राव तुलाराम
-9 दिसम्बर 1825 को हुआ था उनका जन्म
गुरुग्राम: भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता नवीन गोयल ने राव तुलाराम की जयंती पर बुधवार को कहा कि राव तुलाराम 1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नेताओं में से एक थे। उन्हें हरियाणा में राज नायक माना जाता है। दक्षिणी हरियाणा में संपूर्ण ब्रिटिश हुकूमत को उखाड़ फेंकने, विद्रोही सैनिकों की सैन्य बल धन व युद्ध सामग्री प्रदान करने का श्रेय भी उन्हीं को जाता है। रेवाड़ी शहर के अहीर परिवार में जन्में राव तुलाराम के पिता का नाम राव पूरन सिंह व माता जी का नाम ज्ञान कुंवर था। इनके दादा राव तेज सिंह थे।
नवीन गोयल ने कहा कि इतिहास के पन्नों पर नजर डाली जाए तो पता चलता है कि अंग्रेजों से भारत को मुक्त कराने के उद्देश्य से एक युद्ध लडऩे के लिए मदद लेने के लिए उन्होंने भारत छोड़ा तथा ईरान और अफगानिस्तान के शासकों से मुलाकात की। रूस के जार के साथ सम्पर्क स्थापित करने की उनकी योजनाएं थी। 9 दिसम्बर 1825 को जन्में राव तुलाराम का देहांत 37 वर्ष की आयु में 23 सितंबर 1863 को देहांत हो गया। 1857 की कांति में राव तुलाराम ने नसीबपुर नारनौल के मैदान में अंग्रेजों से युद्ध किया था। इस युद्ध में उनके 5 हजार से अधिक क्रान्तिकारी सैनिक मारे गए थे। उन्होंने दिल्ली के क्रांतिकारियों को भी सहयोग दिया व 16 नवम्बर 1857 को स्वयं ब्रिटिश सेना से नसीबपुर नारनौल में युद्ध किया। इस युद्ध में ब्रिटिश सेना को कड़ी टक्कर दी तथा ब्रिटिश सेना के कमांडर जेरार्ड और कप्तान वालेस को मौत के घाट उतर दिया। महाराजा राव तुलाराम की याद में भारत सरकार की ओर से डाक टिकट भी जारी किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *