तमिल टीवी एक्ट्रेस वीजे चित्रा ने की खुदकुशी, होटल के कमरे में मिला शव
नई दिल्ली : तमिल टीवी एक्ट्रेस वीजे चित्रा ने खुदकुशी कर ली हैं। वह 28 साल की थीं। चित्रा के निधन की खबर से साउथ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को बड़ा धक्का लगा है। चित्रा को पॉप्युलर शो पांडियन स्टोर्स में मुल्लई के रोल के लिए जाना जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक चित्रा ने चेन्नई के नसरपेट में एक होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। होटल के कमरे में उनका शव लटका पाया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चित्रा ईव्हीपी फिल्म सिटी में शूटिंग करने के बाद देर रात करीब 2.30 बजे होटल लौटी थीं। वह होटल में अपने मंगेतर हेमंत के साथ रह रही थीं। उन्होंने हाल ही में बिजनेसमैन हेमंत रवि के साथ सगाई की थी औऱ दोनों जल्द ही शादी करने वाले थे।