घर के बाहर खेल रही मासूम को इनोवा ने कुचला, मौत
पानीपत : सनौली रोड स्थित विद्यानंद कॉलोनी में मंगलवार शाम को घर के बाहर खेल रही डेढ़ साल की मानवी को इनोवा ने कुचल दिया। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने पीछा कर 100 मीटर दूर जाकर गाड़ी को रुकवा लिया। ड्राइवर गाड़ी से कूदकर भाग गया। आक्रोशित लोगों ने गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी और गाड़ी को करीब 5 फीट गहरे प्लॉट में पलट दिया। ड्राइवर ने थाना चांदनीबाग में पहुंच सरेंडर कर दिया।
वहीं, मौके पर पहुंचे पुलिस ने क्रेन की मदद से गाड़ी को बाहर निकाल कब्जे में ले लिया। पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ में जुट गई है। घटना शाम करीब साढ़े 7 बजे की है। विद्यानंद काॅलाेनी स्थित छोटी मस्जिद के पास रहने वाले प्रमाेद सेक्टर- 25 स्थित फैक्ट्री में सिलाई का काम करते हैं। उनके डेढ़ साल की बेटी मानवी थी। मंगलवार शाम को उनकी पत्नी काम कर रही थी। तभी बेटी खेलते-खेलते घर के बाहर आ गई। तभी उनके घर के पास खड़ी इनोवा गाड़ी को लेकर ड्राइवर जाने लगा।
लोगों ने बताया कि ड्राइवर आसिफ पास ही रहने वाले एक व्यक्ति की गाड़ी चलाता है। आसिफ ने कार में बैठते ही शीशा बंद कर लिया। जैसे ही उसने गाड़ी को आगे बढ़ाया। तभी मानवी का एक पैर पहिए के नीचे आ गया। यह देख लोगों ने उसे गाड़ी को रोकने के लिए आवाज लगाना शुरू कर दिया लेकिन कार के शीशे बंद होने के कारण उसने नहीं सुना। वह बच्ची के सिर को कुचलता हुआ निकल गया। आरोप है कि वह नशे में था। यह देख आसपास के लोगों ने गाड़ी को पकड़ने के लिए दौड़ लगा दी। करीब 100 मीटर दूर जाकर गाड़ी को पकड़ लिया। इस बीच आसिफ गाड़ी से कूदकर भाग गया। देखते ही देखते वहां आसपास के लोग जुट गए। उन्होंने गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। गाड़ी को प्लॉट में पलट दिया। उधर, परिवार के लोग राहगीरों की मदद से बच्ची को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।