झाड़सा में बुजुर्ग की सरेआम गोली मारकर हत्या !
गुरुग्राम : गांव झाड़सा में एक युवक ने अपने पडोसी रिश्ते के चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी खुद ही चैकी पहुंचा और हथियार समेत पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया। पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिक जांच में पारिवारिक विवाद की बात सामने आई है।
झाड़सा का रहने वाला विरेंद्र ठाकराण (60) बीती रात करीब 10 बजे गांव के ही कम्यूनिटी सेंटर से एक आयोजन में शामिल होकर वापस घर लौट रहा था। बताया जाता है कि इसी दौरान राह में रिश्ते में भतीजा लगने वाले कुशल ने उसे पकड़ लिया तथा गोली मारकर उसकी हत्या दी। राहगीरों ने खून से लथपथ अवस्था में कुछ ही दूर स्थित मेदांता अस्पताल में उसे भर्ती करवाया जहां डाॅक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपी कुशल हथियार समेत झाड़सा चैकी पहुंचा और पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। मृतक के पुत्र अमित की ओर से दी गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उसके पिता विरेंद्र व कुशल के बीच एक दिन पहले भी विवाद हुआ था।