निकिता हत्याकांड : भारत बंद के कारण सुनवाई स्थगित !
फरीदाबाद। भारत बंद के कारण मंगलवार को निकिता हत्याकांड की सुनवाई नहीं हो सकी। बचाव पक्ष के अधिवक्ता बंद के कारण अदालत में पेश नहीं हुए। इस कारण न्यायाधीश ने सुनवाई को बुधवार तक के लिए टाल दिया।
फास्ट ट्रैक के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सरताज बासवाना की अदालत में इस केस की सुनवाई हो रही है। इस दौरान इस केस में दोनों मुख्य आरोपी तौसीफ और रेहान कोर्ट लाए गए थे, मगर बचाव पक्ष के वकील भारत बंद के कारण बार द्वारा बुलाई गई हड़ताल की दलील देकर अनुपस्थित रहे। अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता और निकिता के मामा एदल सिंह रावत ने बताया कि मंगलवार को अग्रवाल कॉलेज के प्रिंसिपल कृष्णकांत व कॉलेज के दो प्रोफेसर डॉ. अजीत सिंह यादव व प्रो. रविंदर जैन की गवाही होनी थी। बचाव पक्ष के वकील की अनुपस्थिति में तीनों लोगों की गवाही नहीं हो पाई। अब अदालत में बुधवार को इनकी गवाही होगी। इसके साथ ही इस केस से जुड़े चार अन्य गवाहों की भी गवाही बुधवार को यानी आज होनी है।