किसान आंदोलन : अमित शाह के साथ भी बेनतीजा रही किसान नेताओं की वार्ता !

नई दिल्ली : नये कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसान संगठनों के बीच गतिरोध तोड़ने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पहल पर मंगलवार रात बुलाई बैठक भी बेनतीजा रही। सरकार अब किसान संगठनों को लिखित में प्रस्ताव देगी। शाह के साथ बैठक के बाद किसान नेताओं ने कहा, सरकार कृषि कानूनों को रद्द करने को तैयार नहीं है। माकपा के पूर्व सांसद व किसान नेता हनन मुला ने कहा कि बुधवार को केंद्र के साथ बैठक नहीं होगी। इसके बाद आगे की बैठक में भी किसान नेता जाएंगे कि नहीं, यह प्रस्ताव मिलने के बाद कल तय करेंगे।
शाह के साथ बैठक के दौरान किसान नेताओं को कृषि विशेषज्ञों ने प्रेजेंटेशन देकर समझाने का प्रयास किया। बैठक में शाह के अलावा कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी शामिल हुए। किसान संगठनों की ओर से 13 नेता- राकेश टिकैत, गुरनाम सिंह चढूनी, हनन मुला, शिव कुमार कक्का जी, बलवीर सिंह राजेवाल, रुलदू सिंह मानसा, मंजीत सिंह राय, बूटा सिंह, हरिंदर सिंह लखोवाल, दर्शन पाल, कुलवंत सिंह संधू, बोध सिंह मानसा और जगजीत सिंह ढलेवाल बैठक में शामिल हुए। दो किसान नेता बैठक का स्थान बदलने से नाराज भी हो गये, लेकिन बाद में वे भी बैठक में शामिल हुए। यह बैठक पूसा रोड स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के गेस्ट हाउस में हुई। पहले यह शाह के आवास पर होनी थी।
किसान संगठन लगातार मांग करते रहे हैं कि इस मसले पर सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भी बात करनी चाहिए। मंगलवार को भारत बंद के दौरान ही खबर आई कि शाह ने किसान संगठनों को बातचीत के लिए बुलाया है। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने दोपहर बाद कहा कि किसान मंगलवार शाम को गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे।
दिल्ली के सिंघु बॉर्डर समेत कुछ प्रमुख सड़कों पर पिछले 13 दिनों से जमे किसान नये कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े हैं। अब तक 5 दौर की वार्ता बेनतीजा रही है। बुधवार को छठे दौर की बैठक होनी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *