पानीपत में अर्धनग्न होकर सड़क पर क्यों उतर आए सब्जी बेचने वाले !
पानीपत : पानीपत में सब्जी बेचने वाले ठंडी हवा के बीच अर्धनग्न होकर नारे लगाते हुए सड़क पर उतर आए। प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए इन्होंने हाथ में कटोरा पकड़ा हुआ था। कह रहे थे, हमें भीख ही दे दो। जीटी रोड से होते हुए लघु सचिवालय के परिसर तक पहुंचे। दरअसल, ये सभी अपना रोजगार बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। सनौली रोड पर ही परचून की मंडी मांग रहे हैं।
दरअसल, कुछ दिन पहले नई अनाज मंडी के पास नई सब्जी मंडी बना दी गई है। सनौली रोड पर जो सब्जी मंडी थी, उसे बंद कर दिया है। यहां पर जो लोग सब्जी बेच रहे थे, उनके सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है।उनका कहना है कि नई सब्जी मंडी में फुटकर खरीदार नहीं आएंगे। शहर से एकदम बाहर है नई सब्जी मंडी। छोटी-छोटी फड़ लगवाने के लिए अपना परिवार किस तरह पालेंगे।
बीस दिन से सब्जी विक्रेता धरना दे रहे हैं। भाजपा की जिला अध्यक्ष डा.अर्चना गुप्ता, पूर्व मेयर भूपेंद्र सिंह के घर पहुंचकर उन्हें सब्जी उपहार में दे चुके हैं। गांधीगीरी के रास्ते से धरना दे रहे हैं। भाजपा के किसी बड़े नेता ने इन सब्जी विक्रेताओं को आश्वासन नहीं दिया।