काल के गाल में समाया परिवार : दुर्घटना में बीएसएफ जवान की पत्नी व बेटी सहित मौत
कैथल : कैथल-असंध मार्ग पर एक कार व कैंटर की जबरदस्त भिड़ंत में बीएसएफ के जवान, उसकी पत्नी व बच्ची की मौत हो गई। जबकि चालक को गंभीर अवस्था में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। टक्कर लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया व मौके से ट्रक चालक फरार हो गया।
राजौंद के पास कैथल-असंध मार्ग पर एक कैंटर व कार की टक्कर हो गई। टक्कर में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें बीएसएफ का जवान आशीष कुमार (33), उसकी पत्नी सोनी (27) व पांच साल की बच्ची अंशिका गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बीएसएफ जवान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी व बेटी ने कैथल के राजकीय अस्पताल में पहुुंचने से पहले दम तोड़ दिया। अस्पताल में डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल कार चालक उत्तम नारंग को पीजीआई रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह परिवार दिल्ली से फिरोजपुर जा रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।