तीन बच्चों की मां ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या !
गुरुग्राम : सोहना सदर थाना के गांव अभयपुर में तीन बच्चों की मां ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक महिला के भाई ने जेठ पर तंग करने का आरोप लगाया है। मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने महिला के जेठ व दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। शनिवार-रविवार की रात सोहना के गांव अभयपुर में तीन बच्चों की मां पूजा पत्नी मृतक लखवेन्द्र ने मकान के छत पर लगे बिजली के पंखे पर दुप्पटा बांधकर अपने गले में फांसी का फंदा लगा आत्महत्या कर ली। रविवार की सुबह मृतक के बंद करने का दरवाजा खोलकर देखा तो पूजा फांसी के फंदे पर लटकी मिली। सूचना मृतक के मायके वालों तथा सोहना सदर थाना पुलिस को दी गई। मृतक के शव को पुलिस ने सोहना के नागरिक अस्पताल में लाकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। मृतक महिला के भाई सतीश चन्द्र पुत्र नात्थोराम की शिकायत पर जेठ़ ऋषि व दो अन्य के खिलाफ पूजा को मरने के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया गया है। सतीश चंद्र ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन की शादी 2011 में अभयपुर निवासी लखवेन्द्र पुत्र जगबीर के साथ की थी। 2016 में लखवेन्द्र की मौत हो गई। लखवेन्द्र की मौत होने के कुछ दिन बाद से पूजा का जेठ ऋषि उसे तंग करने लगा। जिसको लेकर पूजा ने कई बार पुलिस को शिकायत की थी, लेकिन ऋषि अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। उसे सामाजिक तौर पर समझाया भी गया। आखिर पूजा ने ऋषि की हरकतों से तंग आकर आत्महत्या कर ली। ऋषि के साथ दो अन्य आरोपी होने की आशंका जताई गई है। मामले की जांच कर रहे एसआई सतेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच जुट गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।