किलर ऑफ़ कराची : वीर बबरूभान सिंह के सम्मान में मनाया जाता है भारतीय नौसेना दिवस
रेवाड़ी : 4 दिसम्बर को भारतीय नौसेना अपना ” नौसेना दिवस ” मनाती है i इस ही दिन 1971 में, एक वीर यदुवंशी — राव बबरू भान सिंह जी ने पाकिस्तानी नौसेना की कमर तोड़ दी थी और कराची बंदरगाह पर हाहाकार मचा दिया था और पाकिस्तान को हथियार डालने पर मजबूर कर दिया था | इसलिए जंगी-इतिहास में उन्हें ” किलर ऑफ़ कराची — Killer of Karachi ” कहा जाता है i वे भारतीय नौसेना के जंगी-इतिहास के पहले अफसर थे जिन्हें उनकी दिलेरी और असाधारण नेतृत्व के लिए “महावीर चक्र ” से नवाज़ा गया i वीर भूमि अहीरवाल के “खोश्या ” गोत्र के अहम् ठिकाने “भाड़ावास ” के यदुवंशी ज़मींदार खानदान में वीर बबरूभान सिंह जी का जन्म हुआ i इनके पिता मेजर राव भगवान् सिंह जी MBE थे जो दोनों विश्व-युद्धों में लड़े थे i इनके परिवार का सैनिक इतिहास मुग़ल-राज़ से भी पहले का है i
इसी ठिकाणे के चौधरी साहिब प्रभुदयाल सिंह जी यादव को रईस-ए-आज़म की पदवी थी एवं इन्होनें अपने शासन के दौरान कई हवेलियों और प्रसिद्ध पातालेश्वर महादेव मंदिर और राधा-कृष्ण मंदिर का निर्माण करवाया 1971 में हुए जंग में असीम शौर्य दिखाने के कारण महावीर चक्र से विभूषित किया गया था। ये नौसेना के सर्वप्रथम रणबाँकुरे अफ़सर थे एवं प्रथम भारतीय अफ़सर थे जिन्हें महावीर चक्र जैसे महान पुरस्कार से नवाज़ा गया था। हर वर्ष 4 दिसंबर को इनके सम्मान में भारतीय नौसेना दिवस मनाया जाता है।