राव किशनलाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मानेसर ने बोर्ड की दसवी कक्षा मे मेरिट पाने वाले विद्यार्थियों का किया सम्मान
मानेसर : बारह मई को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा के परिणाम घोषित हुए जिसमें राव किशनलाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मानेसर के विद्यार्थियों ने क्षेत्र में श्रेष्ठतम प्रदर्शन करते हुए 95% अंक तक प्राप्त किये व पुरे स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा।
जिसमे दिव्यांशु सिंह s/o प्रमोद कुमार सिंह ने 95% , शौर्य शर्मा s/o रूपेश शर्मा 91.8 % , नितिन यादव s/o अमर सिंह 89.8% आर्य नंदिनी D/o प्रभात कुमार 88.8%, शिवम s/o श्री कृष्णा 88.6% , सागर s/o अनिल 88.4% , वंश s/o विक्रम सिंह 85.6% , गौरव s/o जितेंद्र 85.2% , गरिमा D/o जितेंद्र 83.2% , अभय s/o अमित कुमार ने 82.8% , व अन्य कई बच्चों ने भी 80% (मैरिट) के आसपास ही अंक प्राप्त कर अच्छा प्रदर्शन किया। राव किशन लाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मानेसर के संचालक देवेंद्र सिंह ने सभी मेरीटोरियस व सफल विधार्थियो को माला पहनाकर , पुष्प गुच्छ देकर व मिठाई खिलाकर बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना की ।
देवेंद्र सिंह ने बताया की यह श्रेष्ठ प्रदर्शन बच्चों के साथ-साथ बच्चों के माता-पिता व सभी अध्यापकों व स्कूल मैनेजमेंट की योजनाबद्ध तरिके से कराई गई कड़ी मेहनत का प्रतिफल है। स्कूल प्रबंधन ने कडी मेहनत कराने वाले सभी अध्यापको का भी धन्यवाद किया। स्कूल संचालक देवेंद्र सिंह ने सभी बच्चों के साथ विचार विमर्श किया और सुझाव दिए कि कौन-कौन बच्चे किस-किस संकाय में अपनी पढ़ाई आगे जारी रख सकते हैं और किस-किस क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर भविष्य में अच्छी जॉब अपॉर्चुनिटी प्राप्त कर सकते हैं ।इसी प्रकार स्कूल के और विद्यार्थियों को भी इन सभी बच्चों से प्रेरणा लेकर इसी तरह प्रदर्शन करने का सुझाव दिया।