सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठग लिए 35 लाख रुपये !
रोहतक : सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर दो युवकों से 35 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। आरोपितों ने फर्जी नियुक्ति पत्र भी जारी कर दिए। पीडि़त ने पुलिस में शिकायत दी है। पीडि़त सुरेंद्र सिंह निवासी रामनगर ने बताया कि उसकी मुलाकात धर्मपाल नागर से हुई थी।
बाद में उसके बेटे मुकेश नागर से भी पहचान हो गई। धर्मपाल ने बताया कि उसने बेटे की नौकरी मिनिस्ट्री कोटे से एफसीआइ में बतौर सुपरवाइजर लगवाई है। उसने यह भी कहा कि इस तरह कई लोगों की नौकरी लगवा चुका है। जिसके बाद बेटे तरुण व झज्जर के धांधलान गांव निवासी रिश्तेदार कल की नौकरी के लिए 15-15 लाख रुपये दिए। आरोपित ने युवकों की ट्रेनिंग के लिए एफसीआइ ताराताला कलकत्ता जाने के लिए भी कहा।
एफसीआइ व इंडियन रेलवे की झूठी व जाली लेटर पैड बनाकर नियुक्ति पत्र तक दे दिए। बाद में पता चला कि नियुक्ति पत्र फर्जी है। पुलिस ने धर्मपाल समेत दर्जनों लोगों पर केस दर्ज किया है।