हिटलर गैंग के 2 शार्प शूटर गिरफ्तार, काटना चाहते थे गैंगस्टर कौशल का दाहिना हाथ !
-क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 के हत्थे चढ़े
-गैंगस्टर कौशल के दाहिने हाथ को मारने की दी थी सुपारी
फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 प्रभारी इंस्पेक्टर विमल को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि सूरजकुंड एरिया में दो बदमाश किसी को जान से मारने की नीयत से अवैध हथियार सहित घूम रहे है|
सूचना पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने दोनों आरोपियों गौरव पुत्र योगेश, निवासी गांव शैदपुरा जिला बुलंदशहर, उत्तरप्रदेश व रोहित उर्फ बड़ेल पुत्र शांतिसरूप, निवासी गांव शादीपुर जिला अलीगढ़, उत्तरप्रदेश को अवैध हथियारों के साथ सूरजकुंड थानाक्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया| दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ अवैध रखने के जुर्म में थाना सूरजकुंड में मुकदमा नंबर 624 व 625 दर्ज किया गया है|
दोनों आरोपियों ने पूछताछ करने पर बताया कि उनको मोहित उर्फ हिटलर जो कि बुलन्दशहर का रहने वाला है उसने फरीदाबाद के मनोज माँगरिया के पास बुलाया था| जब दोनों आरोपी फरीदाबाद पहुंचे तो उनको ग्रीन फील्ड एरिया, सूरजकुंड में मनोज माँगरिया ओर रवि मुजेडी ने फ्लैट दिलवा दिया और उन्हें कौशल गैंग के 2 व्यक्तियो को मारने की सुपारी दी| दोनों आरोपी, पिछले कई दिनों से रेकी कर रहे थे| इससे पहले की वो अपने मकसद में कामयाब हो पाते क्राइम ब्रांच ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया| गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के साथी मोहित उर्फ हिटलर निवासी बुलन्दशहर ने कुछ दिन पहले मुजफ्फरनगर में 2 प्रोपर्टी डीलरों की हत्या की थी| मोहित उर्फ हिटलर पर UP मे बुलंदशहर पुलिस द्वारा 50 हजार का इनाम घोषित है।
दोनों आरोपियों के कब्जे से 1 अवैध सिक्सर रिवाल्वर, 4 जिंदा रौंद, 1 देशी कट्टा, 1 स्विफ्ट गाड़ी, 1 अपाचे मोटरसाइकिल व 1 मोबाइल फ़ोन बरामद किया गया है| दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया जिसमे उनसे मनोज मांगरिया, रवि मुजेड़ी व मोहित उर्फ हिटलर के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी|