हरियाणा में एक्टिव केस लगातार कम पर 24 घंटों में 30 लोगों की मौत

चंडीगढ़ : हरियाणा मेें कोरोना वायरस के एक्टिव केस लगातार कम हो रह हैं। कोरोना के संक्रमित सामने तो आ रहे हैं, लेकिन काफी संख्‍या में लोग इससे ठीक भी हो रहे हैं। इससे कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट भी लगाार बढ़ रही है। राज्‍य में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 90 फीसद से ऊपर पहुंच गई है।
हरियाणा में कोरोना को हराने वाले लोगों का ग्राफ तेजी से बढ़ने के चलते एक्टिव केसों की संख्या फिर 20 हजार से नीचे आ गई है। रिकवरी रेट भी 90.34 फीसद पर पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 2421 लोगों ने कोरोना को हरा दिया, जबकि 2135 नए संक्रमित मिले। इस दौरान 30 लोगों की मौत हो गई।
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्‍य में सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 668, फरीदाबाद में 387, हिसार में 134 और रोहतक में 96 तो सबसे कम चरखी दादरी में दो और महेंद्रगढ़ में नौ मरीज मिले। भिवानी, गुरुग्राम, हिसार और फरीदाबाद में पांच-पांच, रोहतक, रेवाड़ी, यमुनानगर और सिरसा में दो – दो तथा झज्जर में सोनीपत में में एक-एक मरीज की मौत हो गई। 418 मरीजों की हालत गंभीर है जिनमें 364 मरीज आक्सीजन और 54 वेंटिलेटर पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *