गुरुग्राम में कलयुगी मामा ने भांजी से ही कर डाला दुष्कर्म !
गुरुग्राम : कुरुक्षेत्र से भांजी को गुड़गांव लाकर नशीली दवाएं देने के बाद मामा व अन्य रिश्तेदारों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने युवती के साथ न केवल मारपीट की बल्कि अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दी।
युवती ने वापस कुरुक्षेत्र लौटकर अपने पिता से आपबीती बताई। युवती की शिकायत पर कुरूक्षेत्र पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए गुड़गांव भेज दिया। सेक्टर-51 थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।