लूट की नियत से इंजीनियर को मारी गोली !
रेवाड़ी: ड्यूटी कर अपने घर लौट रहे शहर के सेक्टर चार निवासी एक कंपनी के इंजीनियर राजेश कुमार को दो बदमाशों ने लूटने की गरज से गोली मार दी। गाली उसके पैर में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके शोर मचाने पर बदमाश फरार हो गए। उपचाराधीन इंजीनियर ने बताया कि वह मूलरूप से यूपी के जिला गाजीपुर निवासी है और कपारो कंपनी में बतौर इंजीनियर कार्यरत्त हैं। बीती रात 12 बजे जब वह डयूटी के देने के बाद जब वह घर लौट रहा था तो सेक्टर-4 के नाला के पास ही पहले से ही बैठे दो बदमाशों ने उसे घेर लिया और उससे नगदी व सामान लूटने का प्रयास किया। उसने विरोध किया तो उन्होंने पिस्तौल से उस पर फायर कर दिया। गोली उसके पैर में लगी। उसने शोर मचाया तो बदमाश फरार हो गए। मॉडल टाउन थाना पुलिस के जांचकर्ता अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है। ताकि बदमाशों की पहचान हो सके।