बेटियां कुदरत है और इनके बिना धरा शून्य के समान है : स्वामी सच्चिदानंद जी

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा ) : ‘बेटियों का हर संस्कार बेटों की भांति हो तो वह समाज की मुख्यधारा से जुडकर देश की उन्नति और उत्थान में बेहतरीन भागीदारी निभा सकती है। उनके उत्साहवर्धन मात्र से ही उन्नति का पट अपने आप खुल जाते है।बेटियां कुदरत है और इनके बिना धरा शून्य के समान है।’
यह बात अखेराम सरदारो देवी आत्मशुद्धी आश्रम के संचालक स्वामी सच्चिदानंद जी महाराज ने आश्रम परिसर में पातुवास निवासी योगिता पुत्री उमेद सिंह के जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर कही। उन्होंने बताया कि यह भारतीय संस्कृति में जन्म दिन मनाने के लिए माता पिता गुरु व बडों के चरण छूना ही सबसे बडा परमार्थ है। लेकिन पश्चिमी सभ्यता के बढ़ते चलन के आगे एक प्रतियोगिता का उदय हुआ है। जो काफी भिन्न है। उन्होंने बताया कि पातुवास निवासी उमेद सिंह ने अपनी बेटी योगिता के जन्म दिवस को आश्रम में रहने वाले गरीब बच्चों के बीच मना कर उनके मनपसंद व्यंजन मिठाई, चॉकलेट, फल आदि प्रतिभोज करके बहुत ही सरहानिये कार्य किया है। इतना ही नहीं उन्होंने आश्रम में गरीब बच्चों के बिस्तर, पलंग, भोजन, गर्म वस्त्र आदि व्यवस्था के लिए 51000 रुपए दान स्वरुप भेट किया है। वास्तव में यह जन्म दिन मनाने का सही स्वरुप है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *