युवक की चाकू मारकर हत्या, ग्रीन बेल्ट में मिला शव
गुरुग्राम: सेक्टर-31 के पास हाईवे की सर्विस रोड पर ग्रीन बेल्ट में एक 30 वर्षीय युवक का शव मिला है। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि युवक को चाकू मारकर हत्या की गई है। शव को यहां फेंका गया है। मृतक ने एक निजी सिक्योरिटी कंपनी की जैकेट पहनी है। जब कंपनी से इस संबध में जानकारी मांगी गई, तो उसने अपनी कंपनी का कर्मचारी होने से मना कर दिया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
बुधवार पीसीआर को शव होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस की जांच में सामने आया कि युवक की हत्या कहीं और की गई है। यहां पर शव को फेंका गया है। आरोपियों ने चाकू से कई वार किए हैं। सूचना पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम भी पहुंची और जांच के बाद शव को मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मृतक के हाथ पर अखिलेश लिखा हुआ है। इसके अलावा उसकी जेब से कुछ कागज भी मिले, लेकिन उनमें भी कुछ खास नहीं मिला। पुलिस पहचान करने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने हाईवे और सर्विस रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है।