ट्रैक्टर से टकराई बाइक, युवक की मौत, दंपति गंभीर

सोहना: पलवल-सोहना मार्ग पर सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से बेकाबू बाइक टकराने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। दंपति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिन्हें पहले सोहना के नागरिक अस्पताल में तथा बाद में दिल्ली के एम्स अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जहां पर दंपति की हालत अभी भी खतरे में बताई जा रही है।
सोमवार को सायं करीब सात बजे पलवल-सोहना मार्ग पर गांव सिलानी में ट्रैक्टर सड़क के किनारे खड़ा हुआ था। बेकाबू बाइक सीधी ट्रैक्टर से जा टकराई। बाइक पर महिला समेत तीन लोग सवार थे। जिनकी पहचान 22 वर्षीय सूरज उर्फ सन्नी, 24 वर्षीय सचिन व 23 वर्षीय पिंकी के रूप में हो गई है। सूरज उर्फ सन्नी बाइक को चला रहा था। सभी उत्तर प्रदेश के मूल निवासी है। हादसे में घायल सचिन ने बताया कि वह तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर उत्तर प्रदेश के शहर अलीगढ़ गुरुग्राम से जा रहे थे। बाइक को सूरज चला रहा था। वह और उसकी पत्नी पिंकी सूरज के पीछे बैठे हुए थे। सूरज उर्फ सन्नी उसका साला लगता है। उन्हें अपने गांव घूमाने के लिए लेकर बाइक पर जा रहा था। तभी उससे बाइक अनियंत्रित हो गई और वह सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से जा टकराई। यह देखे वहां पर मौके पर दौड़कर आए ग्रामीणों ने उन्हें सोहना के नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया। जहां पर सूरज को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, सचिन व उसकी पत्नी पिंकी को गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेज दिया। दंपति की हालत अति गंभीर होने के कारण एम्स के ट्रामा सेंटर में दाखिल कराया है। जहां पर दोनों ही हालत में सुधार नहीं हो रहा है। सोहना सदर थाना पुलिस ने हादसे में मरने वाले 22 वर्षीय सूरज उर्फ सन्नी के शव का मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *