जल्द ही लव जिहाद पर कानून बनाएगी हरियाणा सरकार : विज
चंडीगढ़ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के लव जिहाद पर अध्यादेश लाने के फैसले का हरियाणा सरकार ने स्वागत किया है। हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने ट्वीट करके कहा है कि राज्य सरकार भी जल्द ही लव जिहाद पर कानून बनाएगी। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार भी लव जिहाद पर कानून लाने की तैयारी में है। मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 28 दिसंबर से शुरू होगा और 30 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान शिवराज सरकार लव जिहाद पर बिल पेश करेगी।
अनिल विज ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में लव जिहाद के गुनहगारों पर एक्शन के लिए योगी कैबिनेट ने इस कानून पर अंतिम मुहर लगा दी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद। हरियाणा भी लव जिहाद पर शीघ्र कानून बनाएगा।