हरियाणा में 12 लाख रुपये से भरा एटीएम ही उखाड़ ले गए चोर
कुरुक्षेत्र : हरियाणा के कुरुक्षेत्र के बाबैन कस्बे से बड़ी खबर सामने आ रही है। बाबैन में आईसीआईसीआई बैंक का एटीएम चोरी कर लिया गया है। चोरों ने अल सुबह चार बजे चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने चोरी से पहले एटीएम में लगे सीसीटीवी पर स्प्रे कर दिया था। एटीएम में लगभग 12 लाख रुपये की राशि थी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। चोरों ने एटीएम के कैमरों पर कोई स्प्रे कर दिया था, जिससे उनके बारे में कुछ पता नहीं चल रहा है
एटीएम में केवल चौकीदार था। जो शाम के समय एटीएम का शटर बंद करता था और सुबह सटर को खोलता था। चौकीदार के पास बैंक के हेड क्वार्टर मुंबई से सुबह 4:30 बजे फोन आया की एटीएम में चोरी हो रही है। चौकीदार ने तुरंत दुकान के मालिक जिसमें एटीएम लगा हुआ था उसको फोन किया। जैसे ही दुकान का मालिक एटीएम के पास पहुंचा तब तक चोर एटीएम को गाड़ी में लेकर फरार हो चुके थे।
बाबैन के बाजार में चौकीदारों ने भी चोरों का पीछा किया, लेकिन वह भी नाकामयाब रहे। चोरों ने आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे पर किसी चीज का स्प्रे कर दिया था। ताकि उनकी पहचान ना हो सके। पुलिस आसपास के दुकान सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है, लेकिन अभी तक कोई कामयाबी नहीं मिली।