गुरुग्राम में संपन्न हुआ आस्था का महापर्व ‘छठ पूजा’

गुरुग्राम : न्यू पालम विहार छठ पूजा समिति, गुरुग्राम की ओर से अन्य वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष भी बड़े धूम धाम से चार दिनों तक चलने वाली सार्वजनिक छठ पूजा का समापन हुआ। छठ पूजा समिति के अध्यक्ष श्री अर्जुन दास तथा उपाध्यक्ष श्री जी एन निशानक ने बताया बहुत जद्दो-जहद के बाद पुर्व पार्षद श्री ऋषी राज राणा एवं सतेन्देर सिंह के सहयोग से गुरुग्राम निगम और प्रशासन की ओर से सार्वजनिक पूजा करने की अनुमति मिली।
समिति ने कोविड19 का ध्यान रखते हुये बिना मास्क के व्रतियों को पूजा परिसर में प्रवेश वर्जित किया गया था। समिति के ओर से मास्क का भी वितरण किया गया। और समिति ने अपने सभी सदस्यो के साथ उपमुख्य मंत्री श्री दुष्यन्त चौटाला जी को गुरुग्राम सैक्टर 10 A आने पर उन से मुलाकात की और अपनी समस्याओ को उनके समकक्ष रखा। उन से आस्वासन मिला कि मंदिर और छठ परिसर के विकाश के लिए यथा सम्भव सहयोग करेंगे। इस मुलाकात में अर्जुन दास, जी एन निशानक, सतेन्द्र सिंह, संजीव सिंह, राजेश ठाकुर, शंकर जयसवाल, ताराचंद, सूनिल दास, शुखदेव यादव, बलराम शर्मा, कल्याण सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *