रेवाड़ी में कोरोना संक्रमित महिला सहित दो की मौत, मौत का आंकड़ा बढ़कर हुआ 52

-शनिवार को 90 कोविड पॉजिटिव हुए ठीक, 61 नए पॉजिटिव मिले
रेवाड़ी : जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 109057 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 9589 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 9037 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 52 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 500 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 98567 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 901 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
जिलाभर में 3 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 500 एक्टिव केस हैं, इनमें 45 विभिन्न अस्पतालों में, एक कोविड केयर सैंटर में जबकि 454 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।
सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को जिले से संबंधित 61 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 19 रेवाडी शहर, 16 धारूहेडा, 6 बावल, 3-3 कोसली, गोकलगढ़ व लुखी तथा एक-एक केस भालखी, जैतड़ावास, खोल, मालपुरा, मोहनपुर, प्राणपुरा, जाटूसाना, जीवड़ा, मामडिया ठेठर, जैनाबाद व धवाना से संबंधित हैं। शनिवार को जिले से संबंधित 90 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 41 रेवाड़ी शहर, 5 भाला, 4-4 ढालियाकी व खरखड़ी, 3 डाबडी,
2-2 बावल, धारूहेड़ा, जैतड़ावास, कोसली व भाड़ावास तथा एक-एक पाल्हावास, बेरली कला, रामगढ़, चंदनपुर, धवाना, ढोकिया, जाट सायरवास, जाटूसाना, जुड़ी, खोरी, मोहदीनपुर, मालियावास, माजरा श्योराज, मंदोला, नैचाना, गामड़ी, सुलखा, सुठाना, खालेटा, खिजुरी, कोनसीवास, ढालियावास व नयागांव से संबंधित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *