अब सभी जिलों में स्पेशल काऊ टास्क फोर्स
हरियाणा में पशुओं की तस्करी और उनके वध को रोकने के प्रयास के तहत मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य प्रत्येक जिले में 11 सदस्यीय एक स्पेशल काऊ टास्क फोर्स गठित करने के निर्देश दिए हैं। इस टास्क फोर्स में सरकारी और गैर सरकारी सदस्य शामिल होंगे।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इस टास्क फोर्स में पुलिस, पशुपालन विभाग और शहरी स्थानीय निकाय के विभागों के अलावा हरियाणा गौ सेवा आयोग, गौरक्षक समितियों और गौ सेवकों के पांच सदस्य शामिल होंगे। हरियाणा गौ सेवा आयोग की एक बैठक में खट्टर ने कहा कि इस टास्क फोर्स को गठित करने का उद्देश्य पशुओं की तस्करी और उनके वध से संबंधित सूचनाएं स्थानीय आधार पर एकत्र करना है। इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।