कोरोना से हरियाणा में बीस और मरे, गुरुग्राम और फरीदाबाद हॉटस्पॉट

चंडीगढ़ : हरियाणा में कोरोना का कहर लगातार जारी है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 2212 नए संक्रमित मिले, जिससे एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 19 हजार 579 पर पहुंच गई है। इस दौरान 2156 मरीज ठीक होकर घर लौटे, जबकि 20 मरीज कोरोना की जंग हार गए। राहत की बात यह कि कोरोना संक्रमण फैलाव का केंद्र बिंदु रहे पलवल और नूंह में सबसे कम एक्टिव केस हैं। दोनों जिले रिकवरी रेट के मामले में भी अव्वल हैं। नूंह में महज 44 कोरोना संक्रमित हैं, जबकि पलवल में 78 मरीज हैं। वहीं गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 5543 और फरीदाबाद में 4242 एक्टिव केस हैं।
हरियाणा में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या दो लाख नौ हजार 251 पर पहुंच गई है जबकि एक लाख 87 हजार 559 मरीज कोरोना को हराकर घर लौट चुके हैं। वीरवार को 22 जिलों में सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 645, फरीदाबाद में 489 व हिसार में 162 तो सबसे कम चरखी दादरी में 11 और पलवल में सात संक्रमित मिले। इसके साथ ही पलवल में 97.36 तो अंबाला, नूंह व कैथल 95 फीसद से ज्यादा मरीज कोरोना की जंग जीत चुके हैं। वहीं, हिसार में चार, गुरुग्राम व फरीदाबाद में तीन-तीन, रेवाड़ी, सिरसा व भिवानी में दो-दो तथा अंबाला, पंचकूला, कुरुक्षेत्र व जींद में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 4563 की सैंपल रिपोर्ट का इंतजार है। प्रदेश में पाजिटिव रेट भी 6.82 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 89.63 फीसद है, जबकि 62 दिन में मामले दोगुने हो रहे हैं। प्रत्येक दस लाख पर जांच का आंकड़ा भी एक लाख 21 हजार 270 पर पहुंच गया है। कोरोना से 2113 (पुरुष 1449 व महिला 663) मौतों से मृत्युदर 1.01 फीसद पर पहुंच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *