यात्रीगण ध्यान दें : दिवाली पर रात 10:00 बजे तक ही उपलब्ध होगी मेट्रो
नई दिल्ली : अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। दिवाली त्योहार के मद्देनजर शनिवार 14 नवंबर को दिल्ली मेट्रो के सभी रूटों पर अंतिम मेट्रो ट्रेन सेवा सिर्फ रात 10:00 बजे तक ही उपलब्ध होगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने शुक्रवार शाम ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी है। डीएमआरसी ने अपने सभी यात्रियों से कहा है कि दिवाली के दिन उन्हें लास्ट मेट्रो ट्रेन सिर्फ 10 बजे तक ही मिलेगी, इसलिए सभी यात्री समय से पहले स्टेशन पर पहुंचकर असुविधा से बचें।