मोबाइल फोन समय पर रिपेयर नहीं हुआ तो शॉपिंग मॉल के अंदर युवक ने लगा ली खुद को आग
नई दिल्ली : दिल्ली के रोहिणी इलाके में मोबाइल फोन समय पर रिपेयर नहीं होने से नाराज एक युवक ने शॉपिंग मॉल के अंदर खुद को आग लगा ली। रोहिणी साउथ थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भीम सिंह (40 वर्ष) निवासी प्रह्लादपुर ने कुछ दिन पहले एक मॉल के अंदर स्थित ओप्पो मोबाइल सर्विस सेंटर में अपना मोबाइल फोन रिपेयरिंग के लिए दिया था, लेकिन शुक्रवार सुबह तक सर्विस सेंटर द्वारा उनके मोबाइल फोन रिपेयर नहीं किया गया।
इसका पता चलते ही भीम सिंह और सर्विस सेंटर कर्मियों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद गुस्से में आकर उसने मॉल की सीढ़ियों पर खुद को आग लगा ली, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने समय रहते आग बुझाकर उसे बचा लिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची रोहिणी साउथ थाने की पुलिस ने उसे झुलसी हुई हालत में इलाज के लिए बीएसए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
