अवैध पटाखा बिक्री पर पुलिस की छापेमारी

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : सरकार द्वारा पटाखा बिक्री, पटाखे चलाने के प्रतिबंध के बावजूद बाजार में पटाखे बिक्री करने वाले दुकानदारों पर छापेमारी की । छापेमारी की भनक लगते की दुकानदारों में पटाखे छुपाने की होड लग गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तब तक सभी दुकानदार अपना पल्ला झाड चुके थे। पुलिस टीम ने वार्ड 9 वाल्मीकि मोहल्ले में छापामार कर एक दुकानदार से विभिन्न प्रकार के छोटे बडे पटाखों की 15 पेटी बरामद करके मामला दर्ज कर दिया। थाना प्रभारी ने सभी दुकानदारों को हिदायत देते हुए कहा कि सरकार द्वारा पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। अगर कोई दुकानदार कानून की अवेहना करता है या चोरी छिपे पटाखे बिक्री करके आमजन के जीवन के साथ खिलवाड करता है तो उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।
थाना प्रभारी सवित कुमार व आईओ सब इंस्पैक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली का फर्रुखनगर के वार्ड 9 वाल्मीकी मोहल्ले में सतबीर नाम व्यक्ति सरकार के प्रतिंबंध के बावजूद अपनी दुकान दुकान पर पटाखे बेचने का कार्य कर रहा है। पुलिस ने नायब तहसीलदार रणसिंह गौदारा , फायर अधिकारी पटौदी रामकेश को शामिल करके रेडिडंग पार्टी का गठन किया और छापेमारी की। दुकानदार को नोटिस देकर तलाशी ली गई और 14 पेटी जिनमें एक पेटी यार्क मार्का बम्ब के 22 पैकेट, 4 पेटी फूलझडी जिसमें 63 पैकेट, 1 पेटी कोहिनूर बम्ब उसमें 11 पैक्ट, दो पेटी जय गगई बम्ब 78 पेकेट, 3 पेटी अनार जिसमें 70 पैकेट , 3 पेटी चक्करी उसमें 73 पैकेट तथा बिक्री के लिए बाहर रखे 22 पैकेट राकेट बम्ब बरामद करके कुल 15 पेटियों को सील किया गया। सतबीर ने पटाखा बिक्री पर सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाने के बावूजद अवेहलना की है। आबादी क्षेत्र में पटाखा बिक्री करके दूसरे के जीवन को खतरे में डालने का कार्य कि और पुलिस ने धारा 9बी की 1 बी वस्फोटक अधिनियम 1884 तथा 188, 286 आईपीसी के तहत मामला दर्ज करके जमानत में छोड दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *