आखिर कैसे हो गयी बादशाहपुर विधायक राकेश दौलताबाद की कंपनियों से 7 करोड़ की धोखाधड़ी !
गुरुग्राम। बादशाहपुर विधायक राकेश दौलताबाद की पांच कंपनियों से करीब 7 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। कंपनी प्रबंधक ने यह आरोप कंपनी के अकाउंट एग्जीक्यूटिव पर लगाया है। ऑडिट के दौरान बैंक खाते की स्टेटमेंट में गड़बड़ी पाए जाने पर प्रबंधक ने इसकी शिकायत बजघेड़ा थाना पुलिस को देकर मामला दर्ज कराया है। बजघेड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
दौलताबाद विधायक राकेश दौलताबाद की कंपनी, आरके कंपनी ग्रुप के प्रबंधक तरुण कुमार ने बताया कि उनकी कंपनी में एक जुलाई 2008 से रणविजय सिंह को अकाउंट एग्जीक्यूटिव के पद पर तैनात किया गया था। रणविजय को आर एस इंटरनेशनल, 5 आर वैल्यू क्रिएटिव, आर के कंपनी, फ्लाइंग फेब्रिकेशन व आरके कंपनी मैनपावर के खाते संभालने व ऑनलाइन राशि ट्रांसफर की अनुमति दी हुई है। तरुण ने बताया कि उनकी कंपनी की ओर से हाल ही में ऑडिट कराया गया है। ऑडिट के दौरान पता लगा कि रणविजय ने साल 2015 में अपने अपने पिता शिवजी सिंह, रिश्तेदार संदीप कुमार के खाते में रुपये ट्रांसफर किए हैं। इस रकम को खाते से छिपाने के लिए स्टेटमेंट में गड़बड़ी की गई है। जांच के दौरान पाया गया कि साल 2015 से अब तक रणविजय ने अपने, अपने पिता शिवजी सिंह व रिश्तेदार संदीप कुमार के खाते में करीब 3 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं। उन्हें अनुमान है कि कंपनी से करीब सात करोड़ रुपये का गबन किया गया है। यह राशि रणविजय ने अपनी पत्नी, मां समेत अन्य रिश्तेदारों के खाते में ट्रांसफर किए हैं। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को देते हुए संबंधित दस्तावेज भी दिए हैं। बजघेड़ा थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।