मोहन भागवत व भैय्या जी जोशी की मौजूदगी में आरएसएस की बैठक शुरू

गुरुग्राम : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की उत्तर क्षेत्र इकाई की बैठक सेक्टर-9ए स्थित श्री एसएन सिद्धेश्वर स्कूल में बुधवार से शुरू हो गई। शुभारंभ सरसंघचालक डा. मोहनराव भागवत एवं सरकार्यवाह सुरेश जोशी (भैयाजी जोशी) ने भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि करके किया। बैठक में लिए गए निर्णयों के बारे में बृहस्पतिवार शाम संघ के द्वारा अधिकृत रूप से जानकारी दी जाएगी।
बुधवार को बैठक में सभी राज्यों के प्रतिनिधियों ने पिछले एक साल के दौरान किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने अपने आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक के दौरान कोरोना संकट में संघ द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों के ऊपर भी चर्चा की गई।
कोविड-19 की वजह से इस बार अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित की जा रही है। कई क्षेत्रों की बैठक हो चुकी है। इसी क्रम में उत्तर क्षेत्र की बैठक गुरुग्राम में आयोजित की गई है। उत्तर क्षेत्र के अंतर्गत हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश एवं जम्मू-कश्मीर आते हैं। इन राज्यों से 43 प्रतिनिधि बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं। यही नहीं इन राज्यों में संघ के जिन वरिष्ठ अधिकारियों का केंद्र है, वे भी बैठक में भाग ले रहे हैं। बैठक में पहले सभी राज्यों के प्रतिनिधि पिछले एक साल के दौरान किए गए कार्यों के साथ ही आगामी योजनाओं की जानकारी रखते हैं। बृहस्पतिवार को आगामी एक साल के दौरान किन-किन विषयों के ऊपर विस्तार से काम करना है, उसके बारे में निर्णय लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *