हरियाणा के हर स्कूल में होगी महिला शिक्षक की नियुक्ति

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने शिक्षकों का ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव शुरू करने की तैयारियां पूरी कर ली हैं। शिक्षा विभाग द्वारा इस बाबत शिक्षक संगठनों के साथ भी बैठकें हो चुकी हैं। इस बार तय किया गया है कि हर स्कूल में महिला शिक्षक की नियुक्ति होगी। वहीं वर्कलोड के आधार पर स्कूलों में ट्रांसफर करने का फैसला लिया है। मनचाही पोस्टिंग के लिए शिक्षक विभाग के पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे। बुधवार से शुरू हो रही आनलाइन प्रक्रिया से पहले शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ़ जे़ गणेशन ने लेक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात भी की। इस बैठक में सरकारी स्कूलों में कम से कम एक महिला पीजीटी (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) की नियुक्ति अवश्य करने पर सहमति बनी। इसके अलावा 300 से कम पदों वाले विषयों को भी ट्रांसफर ड्राइव में शामिल किया जाएगा।
एसोसिएशन प्रदेशाध्यक्ष अनिल अहलावत और संरक्षक सुनील नेहरा सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक में कई प्रस्तावों पर सहमति जताई। ट्रांसफर ड्राइव से पहले प्राचार्य की पदोन्नति कराने के मुद्दे पर पुनर्विचार किया जाएगा। सुगम पोर्टल पर प्रतिवेदन देने वाले पीजीटी को भी ट्रांसफर ड्राइव में शामिल किया जाएगा। नौवीं व दसवीं के वर्कलोड को ट्रांसफर ड्राइव में शामिल किया जाएगा। जोन पांच, छह व सात में एक बार विद्यालय अलॉट होने के बाद पांच वर्ष तक अनिवार्य रूप से तबादले के लिए शामिल नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *