निकिता हत्याकांड : अपहरण मामले की सुनवाई 16 नवंबर को
फरीदाबाद: निकिता हत्याकांड में दो साल पहले हुए अपहरण मामले को दोबारा से खोलने के लिए एसआईटी ने न्यायालय में अर्जी लगाई थी। इसके लिए जांच टीम को 9 नवंबर की तारीख मिली थी। सोमवार को अदालत ने इस मामले की सुनवाई 16 नवंबर तक टाल दी है।
निकिता हत्या केस में दो साल पहले हुए अपहरण से ही एसआईटी ने अपनी जांच शुरू की है। इस केस को दोबारा से शुरू करने की अर्जी निकिता के परिवार ने अदालत में दी थी। जांच टीम भी चाहती है पुराना केस दोबारा से खोलकर उसकी जांच शुरू की जाए। जिससे हत्या के मकसद को पुख्ता किया जा सके। तौसीफ ने भी पुलिस की पूछताछ मे हत्या करने का मकसद अपहरण के बाद हुई परिवार की बेज्जती का बदला ही बताया है। ऐसे में पुराने केस की जांच जरूरी मानी जा रही है। वहीं उस समय हुए फैसले में कुछ पुलिस अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध है।