31 दिसम्बर तक ऑटो चालको से नही ली जाएगी पैनेल्टी : परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा

गुरुग्राम : भारतीय मजदूर संघ की औधोगिक ईकाई भारतीय प्राईवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ का एक प्रतिनिधीमंडल हरियाणा सरकार में परिवहन मंत्री पं. मूलचन्द शर्मा से उनके कार्यालय फरीदाबाद पर मिला और उनको वाहन चालको को हो रही समस्याओं से अवगत करवाया। प्रतिनिधीमंडल की अगुवाई भारतीय प्राईवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री योगेश शर्मा ने की। मंत्री पं. मूलचन्द शर्मा को दिए ज्ञापन में महासंघ ने मांग रखी कि केन्द्र सरकार व हरियाणा सरकार ने वाहनों के कागजात जो लॉकडाउन के दौरान 1 फरवरी 2020 से 31 दिसम्बर 2020 तक टूटते है तो उनको 31 दिसम्बर 2020 तक वैध मानने का आदेश जारी किया है, उसके बावजूद हरियाणा सरकार का आरटीओ विभाग पैनेल्टी वसूल कर रहा है, जो पूर्णरूप से गैर कानूनी है, जिसको तुरंत प्रभाव से बन्द किया जाना चाहिए। जिस पर मंत्री महोदय ने संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियो ंको आदेश जारी किए कि अगर कोई भी अधिकारी पैनेल्टी वसूल करेगा तो उनके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। मंत्री पं. मूलचन्द शर्मा ने कहा कि जब केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के आदेंश है तो 31 दिसम्बर तक ऑटों चालको व दूसरे वाहन चालको से कोई पैनेल्टी वसूल नही की जाएगी। महासंघ के पदाधिकारियों ने मंत्री जी से दूसरी प्रमुख मांग रखी कि गुरूग्राम में जो फेयर मीटर लगाए जा रहे है, उनकी कीमत को कम किया जाएं व लॉकडाउन के कारण ऑटों चालको को हो रही परेशानी के कारण पासिंग बिना मीटर के की जाएं, जिसपर मंत्री जी ने जल्द फैसला करने का आश्वासन दिया। अगली मांग के रूप में वाहन चालको के लिए कल्याण बोर्ड की स्थापना की मांग के साथ प्रतिनिधीमंडल ने 13 सूत्री मांग पत्र परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा को सौपा। मंत्री जी ने प्रतिनिधीमंडल को आश्वासन दिया कि सरकार किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नही करेगी और जो भी कर्मचारी व अधिकारी भ्रष्टाचार की आड़ में सरकार को बदनाम करने की कोशिश करेंगे उनके खिलाफ तुरंत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। प्रतिनिधीमंडल में हरियाणा ऑटों चालक संघ के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष दाीप्रकाश गुप्ता, प्रदेश मंत्री जयभारत, प्रदेश कार्यालय मंत्री हेमराज रोहिल्ला सहित पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *