पानीपत में घर खड़ी कार का गुरुग्राम में हो गया चालान !
गुरुग्राम : गुरुग्राम पुलिस अब सीसीटीवी कैमरों की मदद से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के ऑनलाइन चालान काटकर भेज देती है। हाल ही में गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने पानीपत के एक घर पर खड़ी कार का चालान काटा और कार मालिक को भेज दिया। चालान मिलने पर कार मालिक ने ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों से शिकायत भी की, लेकिन उनकी समस्या का सामाधान नहीं हुआ। इतना ही नहीं, ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने उनको कार्यालय में आकर बात करने की नसीहत तक दे डाली।
मामला कुछ ये है कि मूलरूप से पानीपत के रहने वाले कपिल शर्मा ने बताया कि वह पेशे से इंजीनियर हैं और गुरुग्राम की एक कंपनी में काम करते हैं। वह अभी कंपनी के निजी काम से बेंगलुरु में आए हुए हैं। कपिल को 28 अक्टूबर को गुरुग्राम पुलिस की तरफ से जारी चालान की कॉपी मिलती है, जिसमें में सफेद रंग की इओन कार नंबर पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी हुई है। कार का 500 रुपये का चालान काटा गया। उन्होंने बताया कि उनकी कार पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगी हुई है और 28 अक्टूबर को उनकी कार पानीपत में खड़ी हुई थी। इस पर उन्होंने ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों को सोशल मीडिया और ई-मेल के जरिये शिकायत दी, लेकिन अधिकारियों ने कहा कि वह कार्यालय में आकर बात करें।
कपिल शर्मा ने बताया कि उनकी कार पानीपत में खड़ी हुई थी और कार पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट भी लगी हुई है। उनकी कार का नंबर दूसरी कार पर लगाकर प्रयोग किया गया है। जिस कार की फोटो चालान के साथ भेजी गई है। उस कार में काफी कुछ अलग है। सभी बातें ट्रैफिक पुलिस को शिकायत में बताई गईं। जिसने भी उनकी कार का नंबर प्रयोग किया है, उसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भी कहा है।
