अवैध कब्जों पर चला पीला पंजा
फर्रूखनगर (नरेश शर्मा) : खंड के गांव पातली की सरपंच मुकेश देवी की शिकायत पर सोमवार को बीडीपीओ अंकित चौहान ड्यूटी मजीस्ट्रेट व सब इंस्पैकटर सुरेश कुमार और पुलिस टीम की मौजूदगी में पंचायती जमीन पर वर्षो से जमा आधा दर्जन अवैध कब्जों पर जेसीबी चला कर कब्जा मुकत किया गया । तोड फोड की कार्रवाई करीब एक घंटा चली । अतिक्रमण हटाओ अभियान छुटपुट विरोध के बाजूद जारी रहा । बीडीपीओ अंकित चौहान ने कहा कि पंचायती भूमि पर किसी प्रकार का भी अवैध निर्माण बर्दास्त नही किया जाएगा गांव पातली की भांति अवैध कब्जों को हटवाया हटाया जाएगा । अतिक्रमण कारी चाहे कितनी बडी पहुच वाला हो I जिसमें बीडीपीओ अंकित चौहान उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान में कोई बाधा ना आये इसके लिए करीब 30 पुलिस के जवान वह लेडीस पुलिस मौके पर तैनात कर दी गई थी । उन्होने कहा कि अतिक्रमणकारियों के खिलाफ उनका अभियान जारी रहेगा । तोडफोड कार्रवाई शांतिपूर्वक सम्मपन हुई ।